कर्ज से तंग कारोबारी ने दुकान में लगाई फांसी:भाई बोला भैया सोकर भी नहीं उठते थे और तगादेदार घर आकर हंगामा शुरू कर देते थे

Uncategorized

भोपाल के खजूरी कलां में रहने वाले फेब्रिकेशन करोबारी ने मंगलवार की शाम को दुकान में फांसी लगा ली। परिजन फंदे से उतारकर उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने कर्ज से तंग आकर खुदकुशी की बात कही है। उनके आरोप हैं कि दकाजेदारों ने भाई का जीना मुहाल कर दिया था। सुबह भाई के उठने से पहले ही वसूली करने वाले घर आ जाते थे। उन्हें रकम चुकाने धमकाते थे, पैसा नहीं देने पर जेल भिजवाने से लेकर पीटने तक की धमकी देते थे। मेरा भाई इस हद तक तंग हो चुका था कि उसने जान देना ही बेहतर समझा। आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। केस की बारीकी से जांच होनी चाहिए। अंकित यादव खजूरी कलां गवर्नमेंट स्कूल के पास अवधपुरी में रहते हैं। उन्हेंने बताया कि उनका बड़ा भाई 32 वर्षीय आनंद यादव घर के करीब ही फेब्रिकेशन वर्क की दुकान का संचालन करते थे। उनकी शादी आठ साल पहले हुई थी। भैया की पांच साल की एक बेटी और तीन साल का एक बेटा है। सब कुछ ठीक चल रहा था। कारोबार को बढ़ाने के लिए भैया ने लोन लिया था। इसे चुकाने में परेशानी हुई तो कुछ लोगों से कर्ज ले लिया। इस प्रकार उनपर करीब पांच लाख का कर्ज था। इस पांच लाख के एवज में वह धीरे-धीरे इससे ज्यादा रकम चुका चुके थे। इसके बाद भी इलाके में ही नहने वाले सूदखोर ब्याज के नाम पर लगातार वसूली कर रहे थे। इससे भैया का घर चलाना भी मुश्किल हो चुका था। आलम यह था कि वसूली के लिए लोग घर आकर हंगामा करते थे। भैसा सोकर भी नहीं उठते थे, इससे पहले ही तकाजेदार घर आ जाते थे। उन्हें अलग-अलग तरह की धमकियां देते थे। पत्नी बच्चों के सामने उन्हें बेइज्जत किया जाता था। अपशब्द कहे जाते थे। दुकान जाकर भी उन्हें परेशान रकते थे। मोहल्ले में उनकी बदनामी कर दी थी। उन्हें ठग कहा जाने लगा था। इससे वह प्रताड़ित हो चुके थे। लिहाजा उन्होंने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। मेरे भाई को खुदकुशी के लिए राहुल, खुशीलाल, शाहरुख, अर्जुन भगत, अनिल बैरागी, दिनेश यादव ने मजबूर किया है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। नहीं हो सके परिजनों के डिटेल बयान दर्ज थाना प्रभारी अवधपुरी रोशनलाल भारती ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।