मेंटेनेंस के लिए बिजली सप्लाई रही बंद:भिंड शहर के उपभोक्ता के घरों में नहीं चल सके कूलर-एसी

Uncategorized

भिंड शहर शहर में बुधवार की सुबह से दोपहर तक मेला फीडर 33/11 KV पर मेंटेनेंस कर चलाई जाने के कारण बिजली सप्लाई बंद रही। इस कारण से शहरी क्षेत्र के करीब 10 हजार उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित हुए। इन उपभोक्ताओं को दोपहर के समय गर्मी से जूझना पड़ा। कूलर, पंखा, एसी न चलने के कारण लोग उमस गर्मी से परेशान होते रहे। मानसून सीजन में बिजली कंपनी ने संधारण कर कराए जाने को लेकर बुधवार को से मिला फीडर से निकलने वाली बीएसएनल फीडर सुभाष नगर फीडर समेत कई एरिया की बिजली सप्लाई बंद रखी इन एरिया में बिजली न आने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। लोगों के काम धंधे प्रभावित हुए। घरों में लोग बिजली ना आने का लेकर हाथ पैर हाथ रखे बैठे रहे। यही हाल व्यापारी वर्ग का रहा। यह बिजली सप्लाई सुबह 10:00 से बंद हुई और दोपहर 2:00 बजे तक कुछ एरिया में 3:00 बजे तक सप्लाई होने की बात बिजली विभाग के अवसर द्वारा कही जा रही है हम भी समय तक बिजली बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली अफसर को भी फोन लगाए।