केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल में संस्कृत सप्ताह समारोह:भाषण स्पर्धा, वेदपाठ, गीता पाठ, श्रावणी उपाकर्म सहित होंगी विभिन्न गतिविधियां

Uncategorized

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारंभ बुधवार को किया गया। 14 से 20 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आयोजन के संरक्षक प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी, कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली हैं। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में समारोह का शुभारंभ भोपाल परिसर निदेशक प्रोफेसर रमाकांत पांडेय ने किया। कार्यक्रम में भाषण स्पर्धा, वेदपाठ, गीता पाठ, श्रावणी उपाकर्म सहित अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी।