क्रेडिट कार्ड से बुजुर्ग को लगाई थी लाखों की चपत:सेवानिवृत इंजिनियर से हुई 5.97 लाख की धोखाधड़ी में चौथा आरोपी पकड़ाया

Uncategorized

उज्जैन के सेवानिवृत इंजिनियर के क्रेडिटकार्ड से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में राज्य साइबर पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर बुजुर्ग से 5 लाख 97 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी। राज्य साइबर पुलिस, जोन उज्जैन की पुलिस अधीक्षक डॉ रश्मि खरया ने बताया कि ऋषि नगर, उज्जैन निवासी फरियादी एमपीईबी से सेवानिवृत इंजिनियर के. एल. मलिक को एक को कॉल आया था , कॉल करने वाले द्वारा मालिक को उनके क्रेडिट कार्ड व बैंक खाते पर रिवार्ड पाईंट व केश बैक देने का झांसा दिया एवं उसके बैंक खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की व फरियादी के मोबाइल नम्बर पर आये विभिन्न ओटीपी भी प्राप्त कर फरियादी के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक बार 10 हजार रुपये व एक बार 40 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाते से निकाल लिए। साथ ही क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख 02 हजार 750 रुपये का लोन लेकर आवेदक के एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 4701000001725 में क्रेडिट किये एवं खाते में उपलब्ध राशि की ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली थी। इस प्रकार फरियादी के बैंक खाते में उपलब्ध राशि, क्रेडिट कार्ड की लिमिट व क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर फरियादी के साथ लगभग 5 लाख 97 हजार रुपये की ठगी की गई थी । ठगी के रुपए से अय्याशी की- मामले में मई माह में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब एक अन्य आरोपी मो. फैजान पिता मो.इस्लाम को यूपी के चन्दोसी से गिरफ्तार कर लायी है। पुछताछ पर आरोपी फैजान द्वारा अपना मोबाइल नम्बर व बैंक खाता अपने साथी विवेक तोमर व लवी को कमीशन पर देना बताया व एक खाता पुलिस द्वारा बंद करवाने पर दुसरा बैंक खाता खुलवाकर ठगी हेतु उपयोग में देना बताया। जिसके बदले कमीशन प्राप्त करना व उसी पर अय्याशी करने की बात भी कबुली है। गुजरात व हरियाणा में फरारी काटी- इससे पहले जब राज्य साइबर सेल की टीम ने इसके तीन साथियों को पकड़ा था तब खबर मिलते ही फैजान ने मोबाइल बन्द कर फरार हो गया था, इसके बाद इसने गुजरात व हरियाणा में फरारी काटी प्रकरण में आरोपी से ठगी में प्रयुक्त बैंक खाते की पासबुक जब्त की गई। आरोपी द्वारा पकडे जाने व साक्ष्य नष्ट करने के उद्‌देश्य से मोबाइल तोड दिया गया था, पुलिस द्वारा टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिसकी फारेन्सिक जाँच की जा रही है।