फेसबुक पर पसंद आई पानी की सेकंडहेंड मोटर:खरीदने के लिए जमा करा दिए 60 हजार, मोटर नहीं आई, फोन भी बंद

Uncategorized

फेसबुक पर सेकंडहेंड पानी की मोटर बेचने का प्रलोभन देकर 60 हजार रुपए जमा करा लिए। लेकिन पानी की मोटर नहीं आई। अकाउंट में रुपए जमा होने के बाद संबंधित ने मोबाइल ही बंद कर लिया। पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। शहर के औद्योगिक थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी नरेंद्रकुमार (60) पिता स्व बद्रीलाल जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वह व्यापार करता है। 8 अगस्त को अपनी फेसबुक आईडी पर पुरानी विद्युत मोटर HP कंपनी की 75 हार्स पावर की देखी। जिसमें मोबाइल नंबर 8849305812 पर संपर्क कर खरीदने का लिखा था। विद्युत मोटर की आवश्यकता होने पर संबंधित नंबर पर कॉल मोटर खरीदने की बात की। संबंधित ने 60 हजार रुपए की मोटर बताकर अकाउंट नंबर दिए। वाट्सअप पर मैसेज कर अकाउंट नम्बर 0000114178100004627 दिया। अकाउंट नंबर यश बैंक का होने पर स्टेशन रोड़ यश बैंक के एटीएम पर पहुंचा। जहां एटीएम मशीन से उक्त अकाउंट नंबर 8 अगस्त को तीन बार में 56500 रुपए, 2000 रुपए व 1500 रुपए कुल 60 हजार रुपए उक्त अकाउंट में ट्रांसफर किए। तीन अलग-अलग रसीद प्राप्त की। फोन कर बताया जिसके खाते में रुपए जमा किए उसने कॉल कर बताया कि आपका पैमेंट 60 हजार रुपए आ चुका है। 9 अगस्त को विद्युत मोटर ट्रांसपोर्ट के माध्यम द्वारा जामोदर अहमदाबाद से रतलाम ट्रांसपोर्ट पर आपके पास भेजी जाएगी। अगले दिन मोटर ट्रांसपोर्ट से नहीं आई। संबंधित को कॉल किया तो रिसीव भी नहीं किया। तब बुजुर्ग पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत अमानत में खयानत का केस दर्ज किया।