रतलाम में हॉलिडे टूर के नाम पर धोखाधड़ी:99 हजार से अधिक राशि जमा कराई, टूर कंपनी ने टिकट कैसिंल कर नहीं लौटाए रुपए

Uncategorized

रतलाम में हॉलिडे टूर के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार खुद पुलिसकर्मी हुआ है। 99 हजार से अधिक राशि जमा कराने के बाद टूर कैसिंल कर रुपए वापस नहीं लौटाए। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो केस दर्ज हो गया। शहर के पुलिस लाइन में रहने वाले संजय कुमार डाबी पिता हीरालाल डाबी ने थाना स्टेशन रोड पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वह पुलिस विभाग में नौकरी करता है। गुना जिले के चाचौड़ा निवासी निखिल सोनी द्वारा उसके मोबाईल फोन के माध्यम से बताया गया कि प्रिसेज क्रुज एंड होटल कंपनी का एक हॉलिडे टूर प्रोग्राम है। जो कि क्रुज सर्विस उपलब्ध करवाता है। क्रुज में 2 दिन, 1 रात का प्रोग्राम रहेगा। जिस पर कुल 99928 रुपए खर्च की बात बताई। संजय ने निखिल सोनी द्वारा बताए गए प्रिन्सेज क्रुज एंड होटल कंपनी के बैंक अकाउंट 923020062365879 में 99928 रुपए एक्सीस बैंक दो बत्ती रतलाम में जुलाई माह में जमा कराए। इसके बाद उसके द्वारा वाट्सएप पर cordelia cruises एक बुकिंग टिकट भेजा। जिसमें 2 केबिन 4 गेस्ट के लिए टिकट बुक होना लिखा था। जो कि 28 सितंबर से 30 सितंबर के लिये बुकिंग था। बुकिंग आई डी C- 2406061362 भी लिखा था। टिकट बुक करवाए जाने के बाद निखिल सोनी द्वारा अब उक्त टिकट कैसिंल होना बताया जा रहा है। रुपए भी वापस नहीं होने की बात कह रहा है। तब संजय ने पुलिस को शिकायत की। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने प्रिंसेज क्रुज एंड होटल कंपनी स्टेशन रोड रतलाम के खिलाफ छलपूर्वक धोखाधड़ी कर टूर प्रोग्राम के नाम पर रुपए जमा कराने व वापस नहीं देने पर धारा 420 में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।