इंदौर में सोना फिर 72 हजार पार, 400 रुपए उछला:तुवर दाल,चना, सोया तेल में गिरावट, तरबूज मगज में भी मंदी का रुख, जानिए अन्य बाजार भाव…

Uncategorized

इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले की आशंका के कारण सोने की मांग में फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोना भी उत्साहित है, साथ ही मुद्रास्फीति के नरम आंकड़े से इस धारणा को और बल मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 31 डॉलर बढ़कर 2476 डॉलर प्रति ओंस और चांदी वायदा 5 सेंट बढ़कर 28.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा। मंगलवार को इंदौर में सोना केडबरी नकद में 400 रुपए बढ़कर एक बार फिर 72 हजार के पार 72300 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता देखा गया। वहीं विदेशों में चांदी वायदा भले ही मजबूत रहा हो, लेकिन भारतीय बाजारों में चांदी में डिमांड कमजोर रहने से भाव में मंदी रही। चांदी चौरसा 200 रुपए घटकर 82400 रुपए प्रति किलो रह गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 24,76 डॉलर तक जाने के बाद 2460 डॉलर और नीचे में 2,458 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 28.04 डॉलर तक जाने के बाद 27.72 डॉलर और फिर नीचे में 27.62 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना