सिंधी मध्यस्थता केंद्र : बिखरते रिश्ते बचाने के बाद अब नए रिश्ते जोड़ने की भी पहल

Uncategorized

संस्था सिंधी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र द्वारा समाज के बिखरते रिश्तों को बचाने, आपसी रंजिशें खत्म करने एवं सामाजिक मेल-मिलाप रखने को लेकर किए गए सार्थक प्रयास के बाद अब नए रिश्ते जोड़ने की पहल भी की जा रही है। इसके लिए 15 सितंबर से सिंधी मैरिज ब्यूरो व विवाह पंजीयन केंद्र की शुरुआत की जा रही है। संस्थापक किशोर कोडवानी ने बताया पंच मध्यस्थता केंद्र द्वारा बीते 13 महीनों में 174 आवेदनों में से 144 निराकृत कर दिए हैं और 30 की सुनवाई जारी है। बैठक में समाज के विभिन्न संगठनों से अजय शिवानी, लखमीचंद जगवानी, गोपालदास परियानी, कंचन गिदवानी, भागचंद पुरस्वानी, दिलीप माटा, पंकज फतेहचंदानी, भगवानदास कटारिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।