सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन जनसुनवाई के दौरान कुछ जिलाधिकारी बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। जिस पर कलेक्टर संदीप जीआर ने नाराजगी जताई और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में लोगों को मौके पर ही उचित समाधान मिले, इस उद्देश्य से जिलाधिकारियों की मौजूदगी आवश्यक है। कार्रवाई में जन सुनवाई में अनुपस्थित एससी ट्राइबल वेलफेयर, वेयरहाउस प्रबंधक, सहकारिता, ड्रग इंस्पेक्टर, जल निगम, वन विभाग, एनआरएलएम से संबंधित जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
अब जनसुनवाई में काउंसलर और मनोचिकित्सक भी रहेंगे मौजूद
कलेक्टर संदीप जीआर ने जन सुनवाई में नई पहल की है। लोगों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक काउंसलर और एक मनोचिकित्सक को भी जनसुनवाई के दौरान उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि जन सुनवाई के दौरान ऐसे जरुरतमंद पहुंचे थे, जिन्हें परामर्श की आवश्यकता थी। लोगों को भटकना न पड़े, इसके लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को काउंसलर व मनोचिकित्सक को अगली जनसुनवाई से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि विकलांग बोर्ड अब प्रत्येक दिन बैठेगा। इसके पूर्व विकलांग बोर्ड केवल मंगलवार को ही बैठता था। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग साथियों को त्वरित सहायता मिलनी चाहिए, जिसके लिए अब प्रत्येक दिन विकलांग बोर्ड बैठेगा।
90 आवेदन किए गए नि:शुल्क टाइप
कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनवाई में मौके पर ही निःशुल्क आवेदन टाइप करने की सुविधा दी गई है। जिसके तहत मंगलवार को कुल 162 आवेदनों में से 90 आवेदन नि:शुल्क कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से टाइप किए गए। इसी प्रकार आयुष विभाग के द्वारा सामान्य बीमारियों में उपयोग की जाने वाली औषधियों का भी वितरण किया।