शहडोल के नवागत कलेक्टर ने संभाला प्रभार:पहली बैठक में मवेशियों को सड़क से गौशाला भिजवाने का दिया आदेश

Uncategorized

मंगलवार को शहडोल के नवागत कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने पदभार संभाल लिया है। देर शाम उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं मंगलवार की देर शाम जय स्तंभ चौक पर एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर रहे तरुण भटनागर, अनूपपुर एसपी रहे जितेंद्र पावर के लिए विदाई समारोह आयोजित किया। बैठक में नवागत कलेक्टर ने पहला आदेश पशु विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा नगर की सकड़ों पर पशु न घूमे और घूमते पशुओं को गौशाला भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित हो और विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाई जाए। कलेक्टर ने नि:शुल्क पुस्तक और नि:शुल्क गणवेश वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोंल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। विभागीय कार्यों की ली जानकारी कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल, जाति प्रमाण पत्र वितरण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्य, कृषि विभाग के किए जा रहे कार्य, पशुओं के टीकाकरण, पीएम जनमन के कार्य सहित अन्य विभागों के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अधिकारियों को दी विदाई एडीजीपी डीसी सागर का शहडोल जोन से पुलिस मुख्‍यालय भोपाल, तरुण भटनागर का कलेक्‍टर शहडोल से उपसचिव मध्‍य प्रदेश शासन, पशु पालन एवं डेयरी विभाग भोपाल और जितेन्‍द्र सिंह पवांर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से पुलिस उपायुक्‍त, जोन-4, नगरीय पुलिस भोपाल में स्‍थानांतरण होने पर, जनता, प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा विदाई कार्यक्रम जयस्‍तम्‍भ चौक पर आयोजित की गई।