कलेक्टर, एसपी ने ली फाइनल रिहर्सल परेड:स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया; शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कई दिनों से पुलिस लाइन में रिहर्सल निरंतर की जा रही थी। मंगलवार को पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस परेड का फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। इस दौरान ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय सलामी हुई। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद अलग-अलग प्लाटून का भी जायजा लिया। स्वतंत्रता दिवस फाइनल फुल रिहर्सल परेड में सम्मिलित पुलिस बैंड प्लाटून का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। स्वतंत्रता दिवस परेड पुलिस बैंड प्लाटून की धुन में संपन्न हुई। स्कूली विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड व हर्ष फायरिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में व्यवस्थाओं के लिए संबंधित को निर्देशित किया। स्वतंत्रता दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी तथा सेकंड इन परेड कमांडर सूबेदार धरम जामोद का नेतृत्व रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया। पुलिसकर्मियों ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा खंडवा शहर में हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो कहारवाडी, बजरंग चौक, जलेबी चौक, नगर निगम, घंटाघर, केवलराम चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची। तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति के मधुर धुन में सभी प्लाटून राष्ट्र ध्वज लेकर कदम से कदम मिल कर चल रहे थे। रास्ते में शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा व टोलियों का सम्मान किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपसिंह, एसपी मनोज कुमार राय, एडीएम काशीराम बडोले, एएसपी महेंद्र तारणेकर, सीएसपी अरविंद तोमर, आदि मौजूद थे।