खरगोन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते आदिवासी क्षेत्र भगवानपुरा तहसील स्थित देजला देवाडा जलाशय ओवरफ्लो हो गया। सोमवार शाम 4 बजे बाद यह स्थिति बनी। कुंदा नदी पर लगभग 35 साल पुराना 50.29 क्यूबिक मिलियन मीटर क्षमता का मिट्टी का यह बांध है। देरशान बांध के स्पील से पानी बाहर हुआ। जल संसाधन विभाग की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कराई। पिछले साल से 8 इंच ज्यादा बारिश पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते इस सीजन में बांध पिछले साल की तुलना में लगभग एक सप्ताह पहले ओवरफ्लो हुआ है। इस साल 560 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि पिछले साल 350 मिमी बारिश हुई थी। 2023 में 20 अगस्त के आसपास बांध में ओवरफ्लो की स्थिति बनी थी। भगवानपुर क्षेत्र में बारिश की बात करें तो अभी तक 492 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि पिछले साल 308 मिमी बारिश हुई थी।