15 अगस्त को कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण:मुख्य समारोह में शीलेंद्र सिंह ध्वज फेहराकर सीएम के संदेश का करेंगें वाचन

Uncategorized

इस बार 15 अगस्त पर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे, जिसको लेकर राज्य शासन ने अपनी सूची जारी कर दी है इसके बाद यह तय हो गया है। इससे पहले भी कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया था । आपको बताते चले कि छिंदवाड़ा मद पहले सीएम रहते हुए उमा भारती, कमलनाथ ध्वजारोहण कर चुके है, जबकि प्रभारी मंत्री कमल पटेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले राष्ट्रीय पर्व पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया था, लेकिन इस बार यहां ध्वजारोहण की जिम्मेदारी कलेक्टर को दी गई है। मुख्य समारोह होगा पुलिस लाईन में तैयारी शुरू गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड छिंदवाड़ा में होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। यहां पर कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के भाषण को पढ़ेंगे। एक दिन पहले हुई प्रभारी मंत्री की घोषणा गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही प्रभारी मंत्री की घोषणा की गई है जिसके चलते छिंदवाड़ा का प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को बनाया गया है । राकेश सिंह अब छिंदवाड़ा की कमान संभालेंगे लेकिन इस बार राष्ट्रीय पर्व में उन्हें छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण की जवाबदारी नहीं दी गई है इसलिए कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।