‘साहब…पति की दोनों किडनी खराब हो गई, मदद करें’:भोपाल में हुई जनसुनवाई में शिकायत; महिला बोली-एक लाख का कर्जा हो गया

Uncategorized

‘पति रमेश राव की दोनों किडनी खराब हो गई है। इस वजह से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो रहा। महंगी दवाई, हर सप्ताह तीन डायलिसिस होने से एक लाख रुपए का कर्ज हो गया है। मेरी मदद की जाए।’ यह गुहार मंगलवार को भोपाल के कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में दुर्गा नगर लालघाटी की रजनी राव ने एडीएम भूपेंद्र गोयल से की। एडीएम ने मदद करने का भरोसा दिया। एक अन्य आवेदक सबिता चौहान निवासी सेमरा ने शिकायत की कि उनके मकान पर जेठ राजेंद्र सिंह कब्जा किए हुए हैं। वे मुझे हिस्सा नहीं दे रहे हैं और न ही रहने देते हैं। पति को पैरालाइज हुआ है। इससे वे कोई काम नहीं कर सकते। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके करना पड़ रहा है। पति का भी कोई सपोर्ट नहीं है। इसलिए मकान का हिस्सा मुझे दिलाया जाए। झूठा प्रकरण हटाया जाए
प्रतिभा सिटी फेस-1 खेजड़ा बरामद भानपुर निवासी गोविंद कुशवाह ने बताया कि चांदबड़ जोन के बिजली अधिकारी ने उन पर बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बना दिया। यह प्रकरण हटाया जाए। कुल 123 आवेदन आए
जनसुनवाई में कुल 123 आवेदन आए, जो सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं से जुड़े थे। एडीएम ने इन आवेदनों का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखा।