जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे। जिसमें उन्होंने 35 बिंदुओं चर्चा की। जिसमें कई विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई। किसी के साथ प्रबुद्ध जनों से विकास कार्य को लेकर सुझाव भी मांगे गए थे जिसमें 56 सुझाव सामने आए जिन्हें दो फेज में किया जाएगा। चार एसडीएम को दिए सख्त निर्देश कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने बैठक में आए तीनों विधानसभा के एसडीएम व अधिकारियों को निर्देश दिए की, मैं किसी भी रूप का भू-माफिया बरदार्श नहीं करूंगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को भी हमें मिलकर सही करना है। इस वजह से मैं चाहता हूं कि आप तीनों हर हफ्ते मुझे अतिक्रमण को हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों का अपडेट दें। सरकारी के साथ साथ निजी जमीनों के अतिक्रमण पर अब हम सभी को सख्ती से काम करना है और इसमें शामिल लोगों को जिला से निकालना है। साथ में एसपी को आदेश दिया की आप तीनों एसडीएम को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। मुड़रा कला में दो करोड की लागत से बनेगा पुल बैठक के दौरान प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें दैनिक भास्कर द्वारा मुड़रा कला गांव में रस्से के सहारे लटककर प्रकाशित की गई खबर के बारे में चर्चा की। सिंधिया ने कहा कि बीते दिनों मुड़रा कला गांव में रस्सियों के सहारे नदी पार करने की खबर प्रकाशित हुई थी। अब उस गांव की नदी के ऊपर पुल बनाया जाएगा। इसके लिए 2 करोड रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। साथ ही वह मुख्यमंत्री को भेज दी गई है। इस कार्य पर पीडब्ल्यूडी के साथ हमारे विभाग के लोग भी नजर रखेंगे। इसी के साथ मुंगावली क्षेत्र में मुक्तिधाम न होने के कारण बीते दिनों त्रिपाल लगाकर अंतिम संस्कार करने के मामले में मुक्ती धाम का कार्य करवाया गया है।