राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंगलवार को आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन किए। मंत्री वर्मा ने गर्भ गृह मे बाबा बैजनाथ का पूजन कर आरती की। इसके कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व महाअभियान 2 की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री वर्मा ने कहा कि राजस्व महा अभियान 2 के तहत अविवादित नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें, अभियान में ऐसा कार्य करें, जिससे राजस्व विभाग की प्रशंसा हो। तहसीलदार जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुने और त्वरित समाधान करें। साथ ही गोचर भूमि और शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। राजस्व मंत्री वर्मा ने बैठक के बाद आमजन की समस्या से संबंधित आवेदन लेकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित तहसील के तहसीलदार को आवेदन देकर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए कि कुण्डालिया डैम में हुई गड़बड़ी में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। बैठक में कमिश्नर संजय गुप्ता, विधायक आगर मधु गहलोत, विधायक सुसनेर भैरोसिंह बापू, सीईओ जिला पंचायत हरसिमरन प्रीत कौर, एसडीएम आगर किरण बरबडे़, एसडीएम सुसनेर मिलिंद ढोके, एसएलआर प्रीति चौहान, लोक सेवा प्रबंधक लाखन सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामणि राठौर, भैरो सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, ओम मालवीय, विजय यादव, कैलाश कुंभकार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।