बंगलादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए केंद्र:वकीलों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बंगला देश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ हो रहे लूटपाट, आगजनी, अत्याचार से रक्षा के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष सुनील भवेदी ने बताया कि बंगला देश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे है। नरसंहार, लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। मंदिरों में तोड़ फोड़ की जा रही है। अल्पसंख्यक पीड़ितों की शिकायत सुनने के लिए बनाए गए पुलिस थानों पर पुलिस काम नहीं कर रही है। कई दिनों से अल्पसंख्यक हिंदू अपनी सुरक्षा के लिए लगातार जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे है। केंद्र सरकार बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए वर्तमान बांग्लादेश सरकार से बात करे ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता राजबिहारी सोनी, एमएस चौहान, प्रवेश कनोजे, कृष्ण गोपाल साहू, अरविंद सोनी, सुदील बरमैया, रितु कनोजे, अरशद सिद्दीकी, ब्रम्हानंद झा सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।