छतरपुर जिला मुख्यालय की पुलिस लाइन में पिछले कुछ दिनों से 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। जिसमें मंगलवार की सुबह 11 जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम की तैयारी में कुछ कमी दिखने पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली पुलिस परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। जानकारी के अनुसार शहर की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सलामी व परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए विगत दिनों से पुलिस परेड ग्राउंड में रिहर्सल भी निरंतर किया जा रहे हैं। जिसके चलते आज 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस परेड का फाइनल रिजल्ट संपन्न किया गया। जिसमें कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन के द्वारा परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में व्यवस्था हेतु संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसलिए यातायात प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता दिवस परेड की परेड कमांडर पूर्णिमा मिश्रा व सेकेंड परेड कमांडर सूबेदार प्रभा सिलावट के कमांडिंग के नेतृत्व में जिला पुलिस बल छतरपुर, विशेष सशस्त्र बल कंपनी 29वीं बटालियन दतिया, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल राष्ट्रीय कैंडेट कोर, स्काउट सहित विभिन्न प्लाटून द्वारा परेड मार्च रिहर्सल संपन्न किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल,एसपी अगम जैन,अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। देखें, रिहर्सल की तस्वीरें…