छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झींकबिजुरी में ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी है। ग्रामीण खराब सड़क को लेकर पिछले कई साल से परेशान हैं। झींकबिजुरी के बस स्टैंड में यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है। ग्रामीण जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी से भी कई बार सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं। विधायक और प्रशासन की अनदेखी से परेशान हो कर ग्रामीणों ने विरोध के तौर पर बीच सड़क पर ही धान का रोपा लगा दिया। 400 मीटर में भर जाता है पानी झींकबिजुरी में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और केशवाही को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। सड़क झींकबिजुरी बस स्टैंड के पास 400 मीटर खराब है। यहां बरसात में 4 फीट तक पानी भर जाता है। गांव में रहने वाले लोग बरसात के समय कई परेशानियों का सामना कर यह 400 मीटर की सड़क को पार करते हैं। लौटा चुके हैं विधायक की विकास यात्रा शिवराज सरकार में जैतपुर विधानसभा की तत्कालीन विधायक मनीषा सिंह को भी ग्रामीणों का सामना करना पड़ा था। विकास यात्रा के दौरान झींकबिजुरी काफिला लेकर पहुंची विधायक को ग्रामीणों ने बस स्टैंड से ही लौटा दिया था। तब विधायक ने जल्द ही सड़क निर्माण की बात कही थी। वर्तमान विधायक से भी लगा चुके हैं गुहार झींकबिजुरी निवासी रमेश सिंह ने बताया कि वर्तमान विधायक जयसिंह मरावी को भी बारिश के पहले कई बार आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है। विधायक मरावी पर भी अनदेखी का आरोप है। यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है, जिसकी वजह से निर्माण कार्य कराने में दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने कहा अब करेंगे चकाजाम ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण नहीं होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार विधायक और प्रशासन को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई हमारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई तो ग्रामीण मुख्य मार्ग पर चकाजाम करेंगे।