बाजना में 35, रतलाम में 26 इंच बारिश:रतलाम जिले में 573.63 मिमी बारिश, पिपलौदा में सबसे कम

Uncategorized

रतलाम में एक दिन की राहत मिलने के बाद मंगलवार सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है। रिमझिम हल्की फूव्वारों गिर रही है। जिले में बारिश में सबसे आगे बाजना विकासखंड है। यहां पर अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे नंबर पर रतलाम शहर में 26 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। पिपलौदा सबसे पीछे चल रहा है। जिले की कुल सामान्य बारिश का आंकड़ा 918.3 मिमी है। पिछले साल अब तक 659.75 मिली बारिश दर्ज हुई थी। इस बार 573.63 मिमी बारिश हो चुकी है। गत वर्ष के मुकाबले अब तक बाजना व रतलाम बारिश से आगे निकल चुके है। रावटी में 24.68 व सैलाना में 25, आलोट में 21, जावरा में 19.44, ताल में 15.78 इंच बारिश हो चुकी है। पिपलौदा विकासखंड बारिश में पीछे चल रहा है। यहां अब तक 12.51 इंच बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को तड़के रिमझिम बारिश के बाद से सुबह तक रुक-रुक रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक है। अब तक इतनी हुई बारिश रतलाम जिले में मंगलवार सुबह तक आलोट में 540. जावरा में 494, ताल में 401, पिपलौदा में 318, बाजना में 904, रतलाम में 670, रावटी में 627 एवं सैलाना में 635 मिमी बारिश हो चुकी है।