इंदौर में दिन का पारा 3 डिग्री उछला:तीन दिन तेज बारिश नहीं, 15 के बाद तेज बारिश के आसार

Uncategorized

इंदौर में अगस्त का दूसरे हफ्ते में बारिश का बिल्कुल फीका दौर चल रहा है। 12 दिनों में एक भी दिन 8 मिमी से ज्यादा बारिश भी नहीं हुई है। रिमझिम और हल्की बारिश के बीच करीब एक इंच ही बारिश हुई है। सीजन की कुल बारिश 16.5 इंच ही हुई है। मंगलवार सुबह घने बादल छाए थे लेकिन फिर मौसम साफ है। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन दिनों में रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान अधिकांश समय मौसम साफ ही रहेगा। 15 अगस्त के बाद मौसम बदलेगा। रविवार को दिन का तापमान 25.3 (-3) डिग्री और रात का तापमान 22.2 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिनभर में सिर्फ 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार को दिन का पारा 3 डिग्री उछलकर 28.9 (+1) डिग्री और रात का तापमान 22 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान 4.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटों में 4.5 मिमी बारिश ही हुई। एक हफ्ते का तापमान मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से एक बार फिर मध्यप्रदेश में तेज बारिश शुरू हो गई है। यह ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है। इसका असर सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिला। मंगलवार को इंदौर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।