छिंदवाड़ा के युवक की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या:फेसबुक पर हुआ प्यार, छिंदवाड़ा से प्रेमिका से मिलने बंगाल पहुचे युवक की बेरहमी से हत्या

Uncategorized

छिंदवाड़ा की गुरैया में रहने वाले एक युवक को फेसबुक का प्यार इस कदर महंगा साबित हुआ कि अपनी जान देकर उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी, दरअसल युवक फेसबुक पर बनी अपनी प्रेमिका से मिलने पश्चिम बंगाल गया था जहां मिदनापुर जिले में उसकी प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ कर पीट-पीट कर हत्या कर दी, घटना की जानकारी तब लगी जब लंबे समय तक युवक घर नहीं लौटा और पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खगली तो जिस ड्राइवर के साथ वह पश्चिम बंगाल गया था उसे राउंडअप किया गया जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना एक महीने पुरानी है गुरैया में रहने वाला गजेंद्र पिता तेजलाल चौधरी 13 जुलाई को एक प्राइवेट कर लेकर ड्राइवर अनिकेत सोलंकी के साथ पश्चिम बंगाल गया था जहां मिदनापुर जिले में रहने वाली अपनी प्रेमिका को समुद्र घूमने ले गया था देर रात जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसे उसके परिजनों ने पकड़ लिया तथा पीठ पीठ कर अधमरा कर दिया बाद में ड्राइवर उसे छिंदवाड़ा लेकर आ रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। 1 महीने घर नहीं लौटा युवक, परिजनों की शिकायत पर शुरू की जांच तो खुल गया मामला दरअसल पूरा मामला 13 जुलाई का है गजेंद्र अनिकेत सोलंकी के साथ पश्चिम बंगाल गया था, उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से यहां रहने वाली देवीका पात्रा से हुई थी, अक्सर है उससे मिलने पश्चिम बंगाल जाता था इस बार भी वही 13 जुलाई को पश्चिम बंगाल पहुंचा था लेकिन इस बार उसकी किस्मत में उसका साथ नहीं दिया परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पकडकर इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई ड्राइवर अनिकेत सोलंकी ने उसे समुद्र के पास एक गड्ढे में फेंक कर छिंदवाड़ा भाग कर आ गया था पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतक के मोबाइल फोन में अनिकेत का नंबर मिला जब अनिकेत को राउंडअप किया गया तो उसने पूरे मामले पर खुलासा कर दिया। समुद्र के किनारे पड़ा था कंकाल, कपड़ों से हुई शिनाख्त अब लड़की को ढूंढ रही पुलिस मिदनापुर के बीच के पास लड़के के शव को फेंका गया था वह कंकाल में तब्दील हो गया, पुलिस ने कंकाल बरामद कर लिया है वहीं अब पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है जिसे उसके साथ मारपीट की थी हालांकि पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं पुलिस कॉल डिटेल कंगाल रही है जल्द ही परिजनों के पास पुलिस पहुंच जाएगी। परिजनों ने 8 अगस्त को की थी शिकायत बताया जा रहा है गुमशुदगी की है शिकायत 8 अगस्त को की थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर ड्राइवर को राउंडअप किया जिसने पुलिस को पूरी जानकारी दे दी उसके बाद टीआई जीएस उइके, नारायण बघेल सहित बंगाल के लिए रवाना हुए जहां पुलिस अब कंकाल बरामद करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई। समुद्र के पानी के कारण कंकाल बन गया शरीर बताया जा रहा है कि जहां पर ड्राइवर ने उसकी लाश को फेंकी थी वहां समुद्र का पानी था इसके कारण समुद्र के पानी ने पूरे शरीर को गला दिया, फिलहाल कपड़े और घड़ी से मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस पूरी मामले की जांच करते हुए आरोपियों को तलाश रही है।