रतलाम शहर के इंद्रानगर में स्थित बाल गृह के बच्चों ने एक अभिनव प्रयास किया है। रक्षाबंधन के पूर्व राखियां बनाने का प्रशिक्षण लेकर राखी बनाई। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों का स्टॉल मंगलवार को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में लगाया जाएगा। बालगृह अधीक्षक आशीष कपूर ने बताया बालकों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों कराई जाती है। रक्षा बंधन के पूर्व राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऋतु वर्मा, प्रियंका कतिजा, श्वेता पंवार, करण सोलंकी द्वारा बालकों को राखी बनाना सिखाया गया। बालकों ने कई तरह की राखियां बनाई है। वर्तमान में यहां 16 बालक निवासरत है। बालकों को रक्षा बंधन का महत्व भी समझाया। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का स्टॉल 13 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय जिला न्यायालय परिसर प्रात: 11 बजे शाम 4 बजे तक लगाई जाएगी।