सबलगढ़ में टोंगा गांव का तालाब फूटा:आधा दर्जन गांवों में भरा पानी, प्रशासन ने किया हाई अलर्ट, दो दर्जन गांवों को खतरा

Uncategorized

मुरैना के सबलगढ़ के टोंगा गांव का तालाब मंगलवार की सुबह 5:00 बजे भूट गया। ताला फूटने के साथ ही लगभग आधा दर्जन गांवों में पानी भर गया। तालाब रात में जैसे ही जगह जगह से फूटा तो विजयपुर के विधायक तथा वन मंत्री रामनिवास रावत ने तुरंत कलेक्टर अंकित अस्थाना को फोन लगाया था। कलेक्टर रात 1:00 बजे सबलगढ़ पहुंचे। सुबह 5:00 बजे ताला फूटने के साथ ही आसपास के गांव में पानी भर गया और यह पानी मुरैना सबलगढ़ मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है, जिससे बसों तथा अन्य यातायात का संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बता दें कि, टोंगा गांव का तालाब इसलिए फूटा क्योंकि वर्षो से उसकी सफाई नहीं कराई गई थी। जैसे ही बारिश का पानी भरा, तालाब ओवरफ्लो हो गया और उसकी पार जगह-जगह से फूटने लगी। घबराए गांव वालों ने विधायक एवं मंत्री रामनिवास रावत को फोन लगाकर इसकी सूचना दी। मंत्री ने तुरंत कलेक्टर अंकित अस्थाना को सबलगढ़ पहुंचने के आदेश दिए। कलेक्टर रात 1:00 बजे सबलगढ़ पहुंचे और आसपास के गांव जिनमें कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पासौन गांव तथा देवपुर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया। पानी भरने के साथ ही गांव वाले गांव खाली करके भाग खड़े हुए। मुरैना सबलगढ़ मार्ग पर पहुंचा पानी, रास्ता बंद ताला फूटने के साथ ही उसका पानी मुरैना सबलगढ़ मुख्य मार्ग तक पहुंच गया। इस मार्ग पर सबलगढ़ की तहसील, पुलिस थाना, न्यायालय तथा बिजली घर बना हुआ है। पानी बिजली घर तथा तहसील में घुस गया है। इसके साथ ही पंचमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में पानी चारों तरफ भर गया है। अपनी नए पेट्रोल पंप तक पहुंच गया है। देवपुर गांव में पानी पहुंच गया है तथा गांव वाले गांव खाली करके भाग खड़े हुए हैं। ग्वालियर श्योपुर रेलवे लाइन से टकराकर लौटा पानी टोंगा तालाब का पानी ग्वालियर से श्योपुर जाने वाली रेलवे लाइन से टकराकर वापस कस्बे की तरफ पहुंच गया है। अगर जल्द ही पानी का बहाव नहीं रोका गया तो लगभग 20 गांव डूबने के कगार पर पहुंच जाएंगे। विधायक सरल रावत पहुंची मौके पर तालाब फूटने की खबर जैसे ही सबलगढ़ की विधायक सरला रावत के पास पहुंची तो वे तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कहा।