गुना पुलिस तीन टुकड़ों में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहचान के लिए अब तक एक ही क्लू मिला है, वो है महिला के हाथ पर A शेप का टैटू। टैटू में दो नाम गुदे हैं, लेकिन उन्हें पढ़ना मुश्किल है। मामला चाचौड़ा बीनागंज के खातोली गांव का है। यहां बंद पड़ी सरकारी राशन दुकान के कैम्पस में सोमवार दोपहर को एक महिला की लाश तीन टुकड़ों में मिली थी। तीन अलग-अलग बोरियों में भरकर सिर, धड़ और कमर के निचले हिस्सों को फेंका गया था। दो बोरियां प्लास्टिक और एक जूट की है। पुलिस का मानना है कि शरीर के टुकड़े कटर से किए गए हैं। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। ग्वालियर से एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी। टैटू आर्टिस्ट और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए फोटो एसडीओपी दिव्या राजावत ने बताया, ‘घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज दिखवा रहे हैं। करीबी थानों और सोशल मीडिया में फोटो सर्कुलेट किए हैं। टैटू पर क्या लिखा है, समझ नहीं आ रहा है। टैटू आर्टिस्ट को फोटो भेजकर तस्दीक कराएंगे।’ मर्डर कहीं और किया, लाश राशन दुकान के पास फेंकी सोमवार को लोगों ने राशन की दुकान के पास तीन बोरियां देखीं। इन पर मक्खियां भिनक रही थीं। बदबू भी आ रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। बोरियां खोली गईं तो अंदर से शरीर के टुकड़े निकले। शव ज्यादा पुराना नहीं है। पुलिस का मानना है कि कुछ घंटे पहले ही हत्या को अंजाम दिया गया है। सरकारी राशन की दुकान पिछले एक साल से बंद है। इसका आवंटन समय पूरा हो चुका था। आवेदन में कमियां होने की वजह से रिन्यू नहीं हो पाया। दुकान के कैंपस में रखे केरोसिन भरने वाले टैंक के पीछे की तरफ बोरियों को फेंका गया है। आशंका है कि मर्डर कहीं और करने के बाद लाश यहां ठिकाने लगाई गई है। कुछ दूर जाकर घटनास्थल पर लौटा डॉग स्क्वायड सोमवार शाम गुना से डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्निफर डॉग ने कुछ दूर तक सूंघते हुए सर्च की, लेकिन आगे नहीं जा पाया। ऐसे में पुलिसकर्मी उसे लेकर वापस आ गए। शव के पोस्टमार्टम के लिए आज कुंभराज से महिला डॉक्टर को बुलाया गया है।