नईगढ़ी पुलिस को मिली सफलता:घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार; सामान बरामद

Uncategorized

नईगढ़ी पुलिस ने शुक्रवार रात को घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देशन में एएसपी अनुराग पांडे और एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईगढ़ी एसके द्विवेदी ने कार्रवाई की। टीआई एसके द्विवेदी ने बताया कि 30 जुलाई को फरियादी अंगद पिता रामनाथ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि शुक्रवार रात को चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसके बाद घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान साइबर सेल के सहयोग से आशंका के आधार पर 11 अगस्त रविवार को आरोपी पंकज उर्फ पंखियां केवट, सूरज पिता महेश कोल, राकेश उर्फ शुभम पिता सुग्रीव केवट से पूछताछ की गई।आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और दो मोबाइल जब्त किए गए। सोमवार को कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक एसके द्विवेदी, उप निरीक्षक यूवी सिंह, उपनिरीक्षक उपेंद्रनाथ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल, प्रधान आरक्षक विमल कुशवाहा, आरक्षक भावेश द्विवेदी, सुजीत शर्मा, वीरेंद्र शुक्ला, वीरभद्र सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।