सीएम हाउस में 413 नगरीय निकायों के 3300 जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन हो रहा है। सम्मेलन में सीएम मोहन यादव, महिला महापौर और नगरीय निकायों के महिला अध्यक्षों व पार्षदों से नगर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर फीडबैक लेंगे। इस दौरान वह महिला मेयर्स से शहर के डेवलपमेंट प्लान भी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीएचई मंत्री सम्पतिया उईके, सांसद माया नारोलिया, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, मेयर मालती राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मौजूद हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा – इतनी बड़ी संख्या में बहनें नेतृत्व कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की यही बहनें ताकत हैं। उसी का परिणाम है कि कोई भी चुनाव हो लोग कहते हैं कि पता नहीं क्या होगा। लेकिन, विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जितने का रिकॉर्ड बहनों के आशीर्वाद से बना। छिंदवाड़ा में उपचुनाव हुआ सम्पतिया उईके वहां प्रभारी थीं। उपचुनाव जीतकर आए। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को नम्बर 1 का राज्य बनाने का काम करेंगे। तीर- तलवार की लड़ाई से ज्यादा कलम की लड़ाई महत्वपूर्ण इस मौके पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा – कभी-कभी तीर-तलवार की लड़ाई से ज्यादा कलम की लड़ाई महत्वपूर्ण होती है। देवी अहिल्या बाई होल्कर की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अपने पुत्र और पति को खोने के बाद जब राज संभाला तो आसपास के पेशवाओं ने उनके राज्य पर कब्जा करने की कोशिश की। वो जब आए तो रानी ने नारियों की सेना की ओर से पत्र लिखा कि हम महिलाओं की सेना के साथ युद्ध करेंगे। लेकिन, यदि हम हार गए तो लोग कहेंगे कि शोक में डूबी नारियों को आपने हरा दिया। यदि हम जीत गए तो कहा जाएगा कि नारियों ने आपको हरा दिया। मंत्री वियजवर्गीय ने महिला जनप्रतिनिधियों ने बंधवाई राखी
सीएम हाउस में हो रहे मेयर, नगर पालिका और पार्षदों के सम्मेलन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिला जनप्रतिनिधियों से राखी बंधवाई। साथ ही महिला जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।