बाणगंगा पुलिस ने कंपनी में चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। बदमाशों ने देर रात कंपनी में घुसकर कई क्विंटल कॉपर वायर और पार्ट्स पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब कंपनी संचालक पहुंचे तो मामले की जानकारी लगी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में आते-जाते दिखे हैं। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियांश पुत्र अजीत कुमार जैन निवासी शहनाई रेसीडेंसी कनाडिया ने बरदरी स्थित हाड्रोन पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में हुई चोरी को लेकर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कराया है। प्रियांश ने बताया कि वह 8 अगस्त की रात को कंपनी में ताला लगाकर मैनेजर बबन पांडे के साथ निकले थे। अगले दिन सुबह वापस आए तो कॉपर की क्वाइल बिखरी हुई थी। आगे जाकर देखा तो फैक्ट्री में लगी लोहे की चद्दर के स्क्रू खोलकर बदमाश अंदर आए थे। रात करीब 3 बजे के बदमाश यहां फैक्ट्ररी में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रियांश ने अपनी कंपनी के कैमरे देखे तो उसकी हार्ड डिस्क खराब मिली। इसके बाद नजदीक की सनातन कंपनी के कैमरे देखे गए। जिसमें संदिग्ध सड़क से आते-जाते दिखाई दिए हैं। आरोपी टार्च से आसपास की फैक्ट्रियों की रैकी करते हुए भी दिखे हैं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।