भोपाल में सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। भोपाल में 23 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। अब तक 32.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 88% है। सिर्फ 5 इंच बारिश होते ही सीजन का कोटा फुल हो जाएगा। जिले की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। तेज बारिश होने पर खुलेंगे डैम के गेट
भोपाल में कुल 3 डैम- भदभदा, कलियासोत और केरवा है। 2 अगस्त की सुबह बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट पानी आने के बाद भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए थे। इसी दिन कलियासोत डैम के गेट भी खुल गए। वहीं, शनिवार को केरवा डैम का एक गेट भी खुल गया। फिलहाल तीनों डैम के गेट बंद है, लेकिन कैचमेंट एरिया में तेज बारिश की एक झड़ी लगते ही गेट खोले जाएंगे। अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड
अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआती 4 दिन तक तेज बारिश हुई है। इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। अगस्त के कोटे की अब तक आधी बारिश हो चुकी है। 15 अगस्त के बाद फिर से तेज बारिश होने का अनुमान है। इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी। पिछले साल की बारिश से आंकड़ा अधिक हो गया है।