टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें आरव तिवारी हेड बॉय तथा अवधि गिरी ने हेड गर्ल के रुप में शपथ ली। इसके साथ ही मिष्ठी कंवर को डिसिप्लिन मिनिस्टर, अनय श्रीवास को स्पोर्ट्स मिनिस्टर, आरव यादव को सांइंस मिनिस्टर तथा कथा शुक्ला को कल्चरल मिनिस्टर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर आर के दवे ने नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के अग्रिम भाग में काउंसिल मेंबर तथा हाउस कैप्टन के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इसके पश्चात हाउस कैप्टन को शपथ दिलवाई गई। जिसमें सीन्यू हाउस से मयंक प्रताप, हर्शाली सिसोदिया चयनित हुए, लूसेंट हाउस से साध मंसूरी, अनुश्री काजवे तथा कनकॉर्ड हाउस से ईशान प्रजापति, करीना यादव चुने गए। कार्यक्रम में प्रत्येक क्लास के मॉनिटर तथा डिसिप्लिन मॉनिटर को क्लास टीचर द्वारा बैच प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में प्रिंसिपल मेहर पटेल ने सभी नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जुलाई में आयोजित प्रतियोगिता की विजयी टीम सीन्यू हाउस को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ।