नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के गांव झंझारवाड़ा मे शनिवार दोपहर करीब 2 बजे को दो बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने दोनों चोरों को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। आज (10 अगस्त) को चोरों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक आरोपी चोर को एक ग्रामीण पकड़े हुए है। आरोपी लोगों से अपने कारनामे के लिए माफी मांगता दिख रहा है। घटना की सूचना के बाद गांव में पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है। वही मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को पकड़ने के बाद मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों की जमकर लात-घूसों से पिटाई की। इस दौरान दोनों ने लोगों से अपने कारनामे पर माफी भी मांगा। उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दरअसल, गांव के सुरेश पिता रतन लाल के एक मकान में चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान मकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर उसमें बंधी बकरी को चुराकर भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर धुलाई कर दी। उसके बाद ग्रामीणों ने डायल-100 को बुलाकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। वही पहले आरोपी का नाम अरुण पिता शंभू लाल नायक निवासी कनावटी हर, जबकि दूसरे का नाम ओम पिता राधे श्याम निवासी ग्वालटोली। बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी नशेड़ी हैं और इस तरह की छोटी-मोटी घटनाओं को करते रहते हैं। अब इन दोनों को पकड़ कर डायल-100 द्वारा पुलिस थाने पहुंचाया गया। जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जान शुरू करती हैं। मामले पर बघाना थाने के जांच अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर डायल-100 और बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो लोगों के ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते पकड़ा था। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।