नर्मदापुरम में कचरा फेंकने व्यापारी को सिखाया सबक:दुकान के सामने कचरे का लगाया ढेर, सफाईकर्मी से अभद्रता का भी आरोप

Uncategorized

नर्मदापुरम में इंदिरा चौक जिला अस्पताल के सामने एक व्यापारी को सबक सिखाने सफाई कर्मियों ने दुकान के सामने कचरे का ढेर लगा दिया। शुक्रवार सुबह करीब 9बजे से दुकान के सामने कचरे का ढेर देख व्यापारी नाराज हो गए। जिसके बाद व्यापारी ने पार्षद, नगरपालिका के अधिकारियों को काल किया। पार्षद राजेंद्र उपाध्याय और सफाई जमादार व अन्य सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मियों ने कल्पना किड्स शॉप के संचालक पर कचरागाड़ी में कचरा फेंकने का कहना पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसी बात से नाराज होकर सफाई कर्मियों ने सबक सिखाने आज शुक्रवार को दूसरी जगह से एकत्र किए कचरा का कल्पना किड्स के सामने ढेर लगा दिया। व्यापारी हितेश ने कचरा हटवाने के लिए सफाई कर्मियों और पार्षद से गुहार लगाई। लेकिन शाम 4बजे तक कचरा नहीं हटाया जा सका। जिस कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों के द्वारा बीच सड़क पर दुकान के सामने कचरे का ढेर लगाने से व्यापारी भी नाराज है। जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी शकुन बाई ने बताया शुक्रवार रात को मैंने कचरा सड़क पर फेंकने के बजाय कचरा गाड़ी आने पर उसमें फेंकने का कहा था, तब दुकानदार ने तेज आवाज में जवाब दें दिया। जो काफी बुरा था। हम शहर की गंदगी उठाकर सभी को सफाई करके देते है। हमें भी सम्मान चाहिए। बदतमीजी की इसलिए हम सफाई कर्मी नाराज हुए। शुक्रवार सुबह साथी अन्य सफाई कर्मियों कचरे का ढेर लगा दिया। शॉप संचालक हरीश ने बताया जब सफाई कर्मी आएं थे, तब दुकान पर ग्राहक थे। कुछ कचरा बाहर पड़ा था तो सफाई कर्मी ही ऊंची आवाज में बोले कि अभी तत्काल कचरा उठाओ। मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला। जो सफाई कर्मी से अभद्रता की श्रेणी में आएं। कोई भी व्यापारी नहीं चाहता कि कचरा जानबूझकर दुकान के सामने फेंके, रात में कचरा गाड़ी दुकान बंद होने के बाद आती है। तब तक। पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। व्यापारियों से कहा कि शहर अपना है। इसे स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है। इसलिए कचरा सड़क पर न फेंके। गाड़ी आने पर ही कचरा फेंके।