जिले के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत स्कूटी में मांस का परिवहन करते 1 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 63 किलो 500 ग्राम मांस बरामद किया गया है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बाम्हनकर ने शनिवार दोपहर 2:30 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवेशी के मांस का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान प्रज्ञा नर्सरी के सामने बरघाट रोड पर वाहनों की चैकिंग की गई। जहां एक बिना नंबर की ग्रे कलर की स्कूटी को रोका गया और चालक फईम खान पिता कय्यूम खान उम्र साल 40 निवासी बोरीकला की तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से स्कूटी के पायदान पर लाल सफेद रंग की बोरी में 63 किलो 500 ग्राम मवेशी का मांस मिला। मांस जब्त कर कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध गौवंश वध प्रति. अधि. धारा 4/9,5/9म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि. 2004, 11(1) (i) पशुओं के प्रति निवारण अधि. 325 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त किए गए 63 किलो 500 ग्राम मांस की कीमती 12,000 रुपए, एक स्कूटी, एक मोबाइल कुल जब्ती 1,20,000 रुपए है। इस कार्रवाई में निरीक्षक किशोर बामनकर थाना प्रभारी थाना डूंडा सिवनी, निरीक्षक अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, मनोज मरावी, विनोद, आरक्षक रोहित, एजाज, अखिलेश, संजय, सीताराम जावरे शामिल रहे।