गोई नदी की वैकल्पिक पुलिया पर प्रतिंबध का विरोध:पाटी आने-जाने वाली बसों के पहिए थमे, आवागमन फिरसे शुरू करने की मांग ​​​​​

Uncategorized

बड़वानी जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर पहाड़ी अंचल के पाटी विकासखंड मुख्यालय तक आवागमन करने वाली बसों के पहिए शनिवार सुबह थम गए। इससे ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों की आवागमन की राह मुश्किल होने लगी है। इस रास्ते से लगभग हर एक घंटे में एक बस गुजरती है। बड़वानी से पाटी मार्ग के बीच चलने वाली बसों से सैकड़ों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। बस ही यहां आवाजाही का एकमात्र जरिया है। प्राइवेट बस ऑनर्स कल्याण समिति ने एक दिन पहले, शुक्रवार को एसडीएम भूपेंद्र रावत के नाम ज्ञापन सौंपा था। समिति के सचिव संजय पुरोहित ने बताया, वैकल्पिक पुलिया से आवागमन बंद होने के चलते बसों को लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है। इससे जहां समय अधिक तय करना पड़ता है तो वहीं, बसों में डीजल भी अधिक खर्च हो रहा है। बड़वानी से बसों का संचालन पाटी होकर बोकराटा, गंधावल, रोसर, चैरवी मार्ग की ओर होता है। बीते वर्ष से पाटी में नए पुल का निर्माण होने से वैकल्पिक पुलिया से वाहनों का संचालन किया जा रहा था। 15 किमी चक्कर लगना पड़ रहा
आवेदन में बताया कि चूंकि वर्षाकाल होने से पुलिया पर पानी होने की स्थिति में सभी वाहन औसाडा-बमनाली होने के लिए 14-15 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे डीजल और समय दोनों ज्यादा लग रहे हैं। आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। क्षेत्र की जनता को भी अधिक किराया चुका कर यात्रा करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन विवाद भी हो रहे थे। अब चूंकि पुलिया पर पानी नहीं होने की स्थिति में भी वाहनों को वैकल्पिक पुलिया से नहीं जाने दिया जा रहा है। सभी वाहन मालिक औसाडा-बमनाली होकर पाटी 14 किमी का चक्कर लगाकर जाने में समर्थ नहीं है। इसके चलते बस मालिकों द्वारा बड़वानी से पाटी की ओर बसों का संचालन शनिवार से रोकना पड़ रहा है। आपातकाल के समय आ सकती है दिक्कत
निजी बस ऑनर्स समिति के सचिव संजय पुरोहित ने कहा कि पिछले वर्ष भी इस तरह की समस्या आई थी। तब प्रशासन ने मौखिक रूप कहा था कि जब पुलिया पर पानी उतर आए, तो आवागमन सुचारु किया जाए। वर्तमान में चार दिन से पुलिया से पानी नीचे बह रहा है। प्रशासन ने पुलिया पर आवागमन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की बजाय किनारे पर जेसीबी से गड्ढे खोद दिए हैं। इससे बाइक सवार भी निकल नहीं पा रहे हैं। बसों को 14 से 15 किमी चक्कर लगाना पड़ रहा है। बारिश में सवारियां कम मिल रही है। लंबी दूरी तय कर घाटा उठाकर बस संचालन करना मुश्किल है। पुलिया पर स्थायी रूप से गड्ढे खोदकर आवागमन बंद किया है, ऐसे में अगर पाटी में कोई आपात काल स्थित बनती है, तो उसके लिए भी लंबी दूरी तय करना पड़ेगी। प्रशासन से यही मांग है कि जब पुलिया से पानी उतर जाए, तब आवागमन सुचारु रखा जाए। जून में नदी के उफान में फंस गई थी कार
दरअसल, पाटी गांव व बूदी पंचायत के बीच बहने वाली गोई नदी पर बड़ा बीते वर्ष ध्वस्त कर नया पुल निर्माणाधीन है। इसके एवज में वैकल्पिक पुलिया बनाकर आवागमन सुचारु करवाया जा रहा था। हालांकि वर्षाकाल में लोअर गोई बांध का पानी बार-बार छोड़ने और बारिश से वैकल्पिक पुलिया पर पानी आ रहा है। बीते माह जून में ही पुलिया पर बहते पानी से आवागमन करते समय एक कार फंस गई थी। वहीं बीते दिनों जारी वर्षा और लोअर गोई बांध का पानी छोड़ने से गोई नदी पर बनी कम ऊंचाई की पुलिया आए दिन जलमग्न हो रही है। सुरक्षा के मद्दे नजर स्थानीय प्रशासन ने अगस्त व सितंबर माह के दौरान उक्त वैकल्पिक पुलिया पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। बसों का इंतजार कर रहे है यात्री
जिला मुख्यालय से दिनभर में प्रत्येक आधे घंटे में एक बस की आवाजाही पाटी क्षेत्र की ओर होती है। शनिवार सुबह बसों के चक्के थमने से बस स्टैंड परिसर में ग्रामीण जन बसों का इंतजार करते नजर आए। वहीं बसों के अभाव में कई लोग निजी वाहनों में अधिक शुल्क चुका कर या लोडिंग वाहनों में जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर होने लगे हैं। 1 अक्टूबर तक लगाया है प्रतिबंध
बता दें कि 2 अगस्त को जारी आदेश में एसडीएम भूपेंद्र रावत ने 1 अगस्त से 1 अक्टूबर तक की अवधि में पाटी की गोई नदी पर बने वैकल्पिक पाइप पुलिया मार्ग से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। इससे सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन और यातायात के लिए बावनगजा से पाटी मार्ग पर ओसाड़ा से बमनाली मार्ग और बमनाली से पाटी मार्ग का उपयोग करने का आह्वान किया है। दुर्घटना न हो, इसलिए लगाया है प्रतिबंध
एसडीएम ने आादेश में बताया था कि पाटी में गोई नदी पर पुलिया निर्माण कार्य प्रगति रत है। जन सामान्य की सुविधा और सुचारु आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक मार्ग जो पुल के सामानांतरण पाइप पुलिया मार्ग का निर्माण किया गया। लेकिन वर्तमान में वर्षा काल होने और लोअर गोई बांध से गोई नदी में लगातार पानी छोड़े जाने से वैकल्पिक मार्ग पर निर्मित पाई पुलिया के ऊपर से निरंतर पानी का प्रवाह हो रहा है। जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन जारी होने से कभी भी गंभीर दुर्घटना व जान-माल की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक पुलिया मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित किया है। सुरक्षा के मद्देजजर वाहन प्रतिबंधित किए है
बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि पाटी गोई नदी पर पानी का स्तर बढ़ने के मद्देनजर 1 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। पानी कम हुआ है, लेकिन बांध का पानी छोड़ने व वर्षा के मद्देनजर फिर बढ़ोतरी की संभावना होगी। वैैकल्पिक पुलिया से चार पहिया व बड़े वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति भी बनती है। इसके लिए वाहनों का आवागमन रोका है। रपट से पानी कम होने पर पैदल राहगीरों व बाइक सवारों को कुछ रियायत दी है।