आगर मालवा जिले के सुसनेर में आज शनिवार को नगर वासियों ने बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। दरअसल सुसनेर में धार्मिक स्थलों और धर्म विशेष के लोगों का बिजली बिल अधिक देने, उनके घरों के पंचनामें बनाए जाने का नगर वासियों ने बिजली कंपनी पर आरोप लगाया है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही तहसीलदार विजय सेनानी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नाराज लोगों को समझाइश दी लेकिन नगर वासी बिजली कंपनी के उपयंत्री जाटव को हटाने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद एसडीएम मिलिंद ढोके ने बिजली बिलों की जांच करने और गलती पाए पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही जांच के दौरान कनिष्ठ यंत्री का सुसनेर में कार्य नहीं करने की बात कही, इसके बाद धरना प्रदर्शन और जाम समाप्त हुआ।