नेपानगर विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम सांडसकला और बाड़ा जैनाबाद के बीच स्थित करीब 7 हेक्टेयर सरकारी जमीन को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराकर वन विभाग को हैंड ओवर कर दिया। टीम एक दिन पहले भी कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन उसका विरोध हुआ था। दूसरे दिन बुधवार को टीम काफी दल, बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से एक पक्के भवन के छह में से तीन कमरे तोडे़ गए। वहीं ट्रेक्टर से फसल को साफ कराकर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई। यहां सोयाबीन, मक्का और केला फसल लगाई गई थी। मौके पर नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला, बुरहानपुर सीएसपी गौरव पाटिल, तहसीलदार दिनेश देबेंदया, शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार सहित वन विभाग की टीम मौजूद थी। नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि सरकारी जमीन पर तीन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। 7 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। एक पक्का भवन बना था, जिसके तीन कमरे तोड़े गए। मौके पर कुछ जगह खाली थी, कुछ पर अतिक्रमण था। ट्रेक्टर से बराबर करा दिया खेत
कार्रवाई करने पहुंची टीम ने यहां लगी फसल को ट्रेक्टर के माध्यम से बराबर कराया। यहां केले के 600 पौधे लगे थे, जबकि 4 एकड़ में सोयाबीन लगी थी। एक एकड़ में मक्का फसल लगी थी। एक दिन पहले मंगलवार को भी टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन कुछ लोगों ने जमा होकर विरोध किया था। साथ ही बारिश भी हो रही थी इसलिए कार्रवाई रोक दी गई थी। अब दूसरे दिन टीम ने पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया और जमीन वन विभाग के सुपुर्द की।