अगले 5-6 दिन तेज बरसात के आसार नहीं:कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान

Uncategorized

मंदसौर जिले में अब तक 21 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले 48 घंटों में जिले में कही बारिश नहीं हुई। धूप और बादलों की आवाजाही बनी हुई है। आज सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। मौसम जानकारों के अनुसार अगले 5-6 दिन तेज बारिश की संभावना नहीं है। मौसम जानकारों के अनुसार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून ट्रफ ग्वालियर होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। बंगाल के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी हुई है। मंगलवार को कई जिलों में ऐसा मौसम रहा। आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के मामले भी रहे। इसलिए लोगों को समझाइश दी गई है। जिले में कहां-कितनी बारिश जिले में बुधवार सुबह तक ओवरऑल 535 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 7 जुलाई तक 379 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। इधर चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1299.85 फीट पहुंच गया है।