म.प्र. विधानसभा में वारासिवनी विधायक विवेक पटेल ने ग्राम पंचायत ऑलेझरी में घटिया पानी टंकी निर्माण का मामला उठाया था। जिसमें उन्हें जानकारी दी गई थी कि ग्राम ऑलेझरी में जल प्रदाय किया जा रहा हैं। लेकिन जनपद सदस्यों ने बताया कि ऑलेझरी जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। जनपद सदस्य जितेंद्र राजपूत ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ऑलेझरी में 2 पेयजल टंकी निर्माण के तहत ऑलेझरी में 97.3 लाख रूपए और रजेगांव में 49.83 लाख रूपए की लागत से निर्माण होना थ। लेकिन, तीन वर्ष बीत जाने और करोड़ों रूपए की राशि खर्च हो जाने के बाद भी ग्रामीणों का पेयजल नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होंने बताया कि ऑलेझरी निर्माण की लागत का 78.88 लाख रूपए का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है। जबकि रजेगांव की टंकी की लागत का 41.31 लाख रूपए भुगतान हो गया है। पेयजल टंकी में करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। गांव में गुणवत्ता हीन टंकी और आधी-अधूरी पाईप लाईन बिछाई गई है। जनपद सदस्य ने बताया कि रजेगांव की पेयजल टंकी से ग्रामीणों को कनेक्शन देने के लिए 400 मीटर की पाईप लाईन बिछाना थी। जिसका पूरा मूल्यांकन हो गया हैं, लेकिन पाईप लाईन नहीं बिछाई गई। जनपद सदस्य ने इस मामले की जांच करने की मांग की है।