महेश्वर बांध पीड़ितों ने की पुनर्वास की मांग:बोले- हरसाल नर्मदा की बाढ़ में हो रही नुकसानी

Uncategorized

खरगोन जिले की महेश्वर जल विद्युत परियोजना के मर्दाना के ग्रामीणों ने पुनर्वास व मुआवजा की मांग की। उनका कहना है हर साल नर्मदा की बाढ़ में 350 परिवारों की गृहस्थी का सामान बह जाता है। नया मकान बनाना पड़ता है। हमारा पुनर्वास कीजिए। मर्दाना सरपंच रामप्यारी बाई ने प्रभावितों को साथ लेकर एडीएम रेखा राठौड़ को समस्या बताई। एडीएम ने समस्या सुनकर निराकरण का भरोसा दिया। उन्होंने बताया ग्राम पंचायत मर्दाना व नगावां के ग्रामीणों का महेश्वर जल विद्युत परियोजना में भू-अर्जन अधिनियम में प्रस्ताव तैयार कर मुआवजा देने की प्रक्रिया निष्पादित की गई है। हितग्राहियों के परिवार पीढ़ियों से ग्राम में रह रहे हैं। जिन्हें मुआवजा नहीं दिया है। शासन की नीति अंतर्गत विस्थापित होने वाले हितग्राहियों को पुनर्वास के लिए भूमि आवंटित की जाए। भोपाल में सीएम के सामने करेंगे आंदोलन
डूब प्रभावित फूलचंद वर्मा ने कहा कोई जनप्रतिनिधि सुन रहा है और न अफसर। प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। बाढ़ में हर साल सामान बह जाता है। दो प्रभावित होने तय किया है कि दिसंबर नहीं होती है तो सीएम हाउस में भोपाल स्तर पर आंदोलन करेंगे। इंदिरासागर के गेट खोलने से डूब क्षेत्र डर
नर्मदा के अपस्ट्रीम एरिया में लगातार बारिश से इंदिरासागर बांध के गेट खोले जाना है। लोगों को भय है कि अगर बांध का पानी छोड़ा जाता है तो खरगोन के महेश्वर बांध क्षेत्र के क्षेत्र में बाढ़ आ सकती है। उन्हें एक बार फिर अपने घर से बेदखल होना पड़ेगा।