जिला अस्पताल में लगेगा स्मोक डिटेक्टर:आग लगने पर बजेगा अलार्म, फीमेल वार्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद लिया गया फैसला

Uncategorized

खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में शार्ट सर्किट से आग के बाद मरीजों में अफरा-तफरी मची थी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हुआ है। एसडीएम भास्कर गाचले, लोक निर्माण ईई विजय सिंह पवार व इलेक्टिकल टीम ने निरीक्षण कर यहां सीपेज संबंधी परेशानी दूर करने को कहा था। अब जिला अस्पताल भवन में फायर सेफ्टी के तहत स्मोक डिटेक्टर (अलार्म लाइन) लाइन डाली जा रही है। गलियारों में कैबल डाली जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इसके बाद जिला अस्पताल में कहीं भी आग लगने या शार्ट सर्किट पर अलार्म बजेगा। इसकी सूचना तत्काल स्टॉफ व सुरक्षाकर्मियों को मिलने पर हालत पर काबू पाया जा सकेगा। सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान का कहना है कि जिला अस्पताल का सुरक्षा सेफ्टी ऑडिट करवा लिया है। फीमेल वार्ड में शार्ट सर्किट के बाद व्यवस्था दुरुस्त की गई। फीमेल वार्ड बंद, गलियारे में मरीज जिस फीमेल वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, उसे अब भी बंद रखा है। यहां आने वाले मरीजों के बेड गलियारों में डाले गए हैं। इससे परेशानी हो रही है। बारिश में छीटे बेड तक आ रहे हैं।