18 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार:9 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा

Uncategorized

शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने 9 लाख की 45.20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पर पूर्व में स्मैक तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर 18 हजार का इनाम भी घोषित हैं। आरोपी एक बार फिर स्मैक को बेचने शहर में आ रहा था। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ के नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश मिले हैं। इसी कड़ी में आज फिर एक स्मैक तस्कर को सूचना के बाद पिपरसमा रेल्वे पुल के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। तलाशी में पुलिस ने 45.20 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अंतू उर्फ अमित पुत्र बद्री परिहार (24) बताया था। आरोपी तेंदुआ थाना क्षेत्र के माडों गांव का रहने वाला हैं। पकड़ा गया आरोपी अंतू उर्फ अमित पुत्र बद्री परिहार पर 18 हजार का इनाम घोसित हैं साथ आरोपी पर पूर्व में 6 मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने 9 लाख रूपये के कीमत की 45.20 ग्राम स्मैक जब्त कर आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। जागरूक लोग हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं सूचना शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशे की सामग्री का इस्तेमाल करने और बेचने वाले लोगों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पहले से भी कार्रवाईयां की जा चुकी है। कोतवाली पुलिस अब तक 60 लाख की 250 ग्राम स्मैक बरामद कर कई आरोपियों को जेल भेज चुकी हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा गांजा, अफीम, स्मैक चरस की सूचना देने के लिये हेल्पलाइन नंबर (7049123434) भी जारी किया गया है। इस नंबर पर शहर और जिले के जागरूक लोगों द्वारा सूचनाएं दी जा रहीं हैं। पुलिस उनकी सूचना पर कार्रवाई भी कर रही हैं।