पिछले तीन दिन से विदिशा में बारिश का दौर चल रहा है। रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। बारिश ने पूरे जिले को सराबोर कर दिया था। जिसके चलते बांधों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, भोपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है। बेतवा नदी के चरण तीर्थ पुल का पुराना सड़क पुल जलमग्न हो गया। छोटे पुल पर 9 फीट ऊपर पानी बह रहा है। बेतवा नदी के बढ वाले घाट, चरणतीर्थ घाट, राम घाट पर स्थित कई छोटे मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। वहीं बाढ़ वाले गणेश मंदिर तक बेतवा नदी का पानी पहुंच गया। सुरक्षा के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान बेतवा नदी पर तैनात हैं ताकि लोगों को बेतवा नदी से दूर रखा जाए। वहीं बेतवा नदी की बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेतवा नदी के आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया था। बेतवा नदी खतरे के निशान 1373.64 फीट से 5 फीट नीचे बह रही है। बेतवा नदी का जलस्तर 1366.फीट 11 इंच पहुंच गया है। विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बांधों का जलस्तर बढ़ गया था। जिसके बाद बांधों के गेट खोले गए थे। हलाली बांध के तीन गेट, संजय सागर डेम के तीन गेट औतर बाघरू बांध के तीन गेट खोले गए थे। शमशाबाद क्षेत्र में लगातार बारिश होने की वजह से संजय सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया था। जिसके बाद से संजय सागर डेम की तीन गेट खोले गए थे। जिसकी वजह से बाहा नदी में उफान पर है। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के 669.3 एमएम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश पठारी में हुई। विदिशा में 47.0 मिमी, बासौदा में 65.0 मिमी, कुरवाई में 128.8 मिमी, सिरोंज में 43.0 मिमी, लटेरी मं 50.0 मिमी, ग्यारसपुर में 47.0 मिमी, गुलाबगंज में 48.0 मिमी, नटेरन में 53.0 मिमी, शमशाबाद में 31.5 मिमी तथा पठारी तहसील में 156.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं, 1 जून से अब तक जिले में 7047.0 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश सिरोंज तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 808.0 मिमी, बासौदा में 554.4 मिमी, कुरवाई में 861.6 मिमी, सिरोंज में 499.0 मिमी, लटेरी मं 730.9 मिमी, ग्यारसपुर में 594.0 मिमी, गुलाबगंज में 594.0 मिमी, नटेरन में 734.0 मिमी, शमशाबाद में 634.1 मिमी तथा पठारी तहसील में 1037.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है।