जिले में अल सुबह से जारी झमाझम बारिश:नदी-नाले उफान पर; डोंगरगांव में कई घरों और खेतों में घुसा पानी

Uncategorized

आगर-मालवा जिले में रविवार अल सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते क्षेत्र के कई नदी-नाले ऊफान पर हैं। वही सोयतकला क्षेत्र के डोंगरगांव में लगातार बारिश के चलते गांधी चौक सहित अन्य मोहल्ले में लोगों के घरों में एक फीट से ज्यादा पानी भर गया है। गांव के रहवासी शंकर कारपेंटर ने बताया की पूर्व सरपंच शकुंतला कारपेंटर, विशाल कारपेंटर, पूर्व पंच भेरूलाल भील ठाकुर, संतोष बाई कारपेंटर, पूर्व पंच राजू मंसूरी, चेतन अग्रवाल सहित कई लोगों के घरों में पानी भर गया। वहीं क्षेत्र के कई खेतों में भी लबालब पानी का नजारा देखने को मिला है। जिससे किसानों की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है। बारिश का दौर दोपहर 12 बजे के बाद भी जारी है। हालांकि डोंगरगांव में बारिश हल्की होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल पाए हैं। जिले में 606.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जिसमें आगर तहसील में सर्वाधिक 825.7 एमएम और सबसे कम सुसनेर तहसील में 349 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।