बीते 24 घंटे में रीवा में झमाझम बारिश हुई है। शनिवार दोपहर से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है। जहां शनिवार रात बारिश का दौर पूरी रात जारी रहा। वही रविवार सुबह भी लगातार झमाझम बारिश देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में रीवा जिले में अब तक की सर्वाधिक बारिश हुई है। जहां शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाके में भी बराबर बारिश देखने को मिली। शुक्रवार तक रीवा में पिछले साल की तुलना में कुल 99 मिलीमीटर कम बारिश हुई थी। जिले में 1 जून से 1 अगस्त तक मात्र 167.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। लेकिन पिछले 24 घंटे की बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। रीवा के प्रमुख पर्यटन स्थल इको पार्क में जहां चारों तरफ बीहर नदी का पानी लबालब भर गया है। वही रीवा के निपानिया मोहल्ले के वार्ड क्रमांक एक में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। रीवा में भारी बरसात के कारण जल स्तर बढ़ने से निपानिया पुल पूरी तरह से डूब चुका है। भारी बारिश के कारण रीवा एयरपोर्ट में भी लबालब पानी भर गया है। रीवा एयरपोर्ट में एयर स्ट्रिप से लेकर टर्मिनल तक पानी ही पानी ही पानी है। मौसम विभाग ने पहले ही अगस्त में बारिश की संभावना जताई थी। जो सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है। आने वाले कुछ समय तक और अगर इसी तरह की बारिश होती है तो रीवा में जल भराव की स्थिति चिंताजनक हो सकती है।