बारिश में लोगों से सतर्क रहने की अपील:रायसेन कलेक्टर ने नदियों और डेमो के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

Uncategorized

रायसेन में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले के नदी और डेम पर पहुंच कर बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया जा रहा है सांची रोड स्थित बेतवा के किनारे कलेक्टर अरविंद दुबे रविवार दोपहर को पहुंचे और यहां मौजूद होम गार्ड और राजस्व विभाग के कर्मचारी से बढ़ते जल स्तर के विषय में जानकारी ली। उनके साथ एसडीएम मुकेश सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया की पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है बीते 24 घंटे में रायसेन जिले में 50 मिली मीटर बारिश हुई है। आज जिले में हैवी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है, जिले के कई नदी नाले उफान पहले से ही है ऐसे में इन नदी नालों और रपटो को लोग पार नहीं करे। जिला प्रशासन द्वारा नदी तालाब और डेम के पास लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन भी बारिश के चलते अलर्ट मोड में है। लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।