नीमच शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- 2 में मिशन बेंच मार्क अभियान अंतर्गत नीमच ब्लॉक के सभी शासकीय विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध हो जाने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर दिनेश जैन, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, नीमच जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर उपस्थित रहे। यह अभियान जिले के तीनों ब्लाक में जन सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके तहत नीमच जिले में सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को जरूरी फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए जन सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सम्मान से शिक्षा दिलाना, शासकीय विद्यालयों में छात्रों के लिए सभी आधुनिक सुविधा प्रदान करना है। इन सुविधाओं के कारण शासकीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बड़ी है और इस शैक्षणिक वर्ष में शासकीय विद्यालयों में अधिक संख्या में नए एडमिशन हुए है। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा ‘स्कूल चले हम’ गाने पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई, इसके बाद छात्रों द्वारा नैतिक शिक्षा, पर्यावरण का संदेश देने वाले नाटक कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जन सहयोग के लिए स्कूल स्टॉफ और छात्रों ने धानुका फाउंडेशन और अन्य दानदाताओं का आभार माना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि आप सभी छात्रों का भविष्य उज्जवल हो और आप सभी सफलता पाकर सूर्य की तरह चमके, उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए किए गए धानुका फाउंडेशन कि इस पहल के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने जावद, मनासा तहसील के 4 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अपनी और से व्यक्तिगत तौर फर्नीचर उपलब्ध कराने कि बात कही। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान जनसहयोग से सफल हुआ है और भी ऐसी पहल भविष्य में जिला प्रशासन नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए करता रहेगा। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल ने कहा कि फर्नीचर पर बैठ कर पढ़ाई से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना और जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, उद्योगपति कैलाश धानुका, सुनील धानुका, कुणाल धानुका एवं अन्य अधिकारी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।