निवाड़ी जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है। इसी को लेकर शनिवार को डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मिश्रा ने पृथ्वीपुर परियोजना अंतर्गत ग्राम जालंधर के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास राजेंद्र मिश्रा, सीडीपीओ पृथ्वीपुर प्रियंका यादव, सेक्टर सुपरवाइजर वसुंधरा पुलस्ते ने पृथ्वीपुर परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजेंद्र मिश्रा ने ग्राम जालंधर में स्वर्गीय गुम्मी सौर के बच्चों और परिजनों से खाने-पीने पढ़ाई आदि की जानकारी ली। वहीं ग्रामवासियों से बच्चों की देखरेख और संरक्षण के लिए बालग्रह टीकमगढ़ भेजने की सहमति ली। इस दौरान टीम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम जालंधर और गोरा खास की आंगनवाड़ी केंद्र प्रांगण में करीब 21 छोटे बड़े नीम, पीपल और अशोक के पौधे लगाए। साथ ही आंगनवाड़ी भवन, शौचालय, पानी, विद्युत की व्यवस्था का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।