निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा के दीमान हरदौल जू देव की समाधि स्थल पर आज से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। पांच अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में कल शाम को बालाजी महाराज का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। पांच अगस्त को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा। दीमान हरदौल जू देव की समाधि स्थल पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार को गणेश पूजन और रामायण पाठ के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक महंत जितेंद्र दुबे ने बताया कि 3 से 5 अगस्त तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान का शनिवार 3 तारीख को गणेश पूजन और अखंड रामायण पाठ हुआ। रविवार शाम 6 बजे से बालाजी महाराज का दिव्य दरबार लगाया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार 5 अगस्त को शिवार्चन, हवन और दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 3 दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान के यज्ञाचार्य आचार्य पंडित श्री रामकृष्ण मिश्र है। शनिवार से शुरू हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बालाजी सरकार के भक्त शामिल हुए।