हरियाली अमावस्या 1.51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य:नगर निगम के अभियान का हिस्सा बने, घर आंगन उद्यान में पौधा लगाए और सेल्फी लेकर वायुदुत ऐप पर अपलोड करें

Uncategorized

उज्जैन नगर पालिक निगम ने शुक्रवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर शहर में जन सहयोग से 1.51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अन्तर्गत सम्पूर्ण शहर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक संगठनों सहित नागरिकों के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा। उज्जैन शहर को ग्रीन सिटी बनाए जाने के प्रयास में इस महाअभियान को लेकर आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि जब से पौधारोपण कार्यक्रम हेतु बैठकें आयोजित हुई हैं, तब से प्रतिदिन विभिन्न संगठनों द्वारा सम्पर्क कर स्वयं के स्तर से पौधे लगाए जाने की इच्छा जाहिर की जा रही है। संकल्प पत्र भरे जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाएंगे। समस्त जोन कार्यालयों अन्तर्गत पौधारोपण स्थलों पर गड्‌ढे किए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पौधे भेजे जा रहे हैं। कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं आयुक्त आशीष पाठक ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे 4 अगस्त को आयोजित होने वाले इस महाअभियान का हिस्सा बनें और अपने घर, आंगन अथवा नजदीक के उद्यान में पौधा लगाएं। इसकी सेल्फी लेकर वायुदूत ऐप पर अपलोड करें।