बारहवें इंटर सिटी क्यूरो क्विज़- 2024 का आयोजन सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर में शुक्रवार को उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिता में इस वर्ष 20 स्कूलों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्विज़ की थीम ओलंपिक में भारत, ओलंपिक खेलों का इतिहास और ओलंपिक उपलब्धियां रही। अंतिम स्कोरिंग और अंक मिलान के आधार पर जवाहर लाल नेहरू स्कूल, भोपाल के हर्ष खांडेकर और कबीर दुबे विजेता बने, जबकि सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर के एस.यू सूर्या और अथर्व शर्मा उपविजेता और सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर के अंशुमान मौर्य और हृषिकेश करोदे सेकेंड रनर अप रहे । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. जयश्री कंवर, डायरेक्टर मानव संसाधन के.के. दुबे व स्कूल की प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने क्विज़ मास्टर, मेंटर व प्रतिभागियों का स्वागत किया। विज़ार्ड अजय पूनिया ने क्विज का संचालन किया। क्विज़ की शुरुआत ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ हुई । स्क्रीनिंग टेस्ट में मेजबान सागर पब्लिक स्कूल-साकेत नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल-कोलार, सागर पब्लिक स्कूल-रोहित नगर, जवाहर लाल नेहरू स्कूल भोपाल कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल और दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़ भोपाल की टीमें अंतिम क्विज़िंग राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली शीर्ष छह टीमों में रही। अजय पूनिया ने प्रतिभागियों के साथ डायरेक्ट प्रश्न, ऑडियो-विडियो, बजर राउंड व अन्य कई राउंडस किए । प्रत्येक राउंड के बीच में दर्शकों के साथ प्रश्नोत्तर ने सबको क्विज़ से बांधे रखा। टीमों ने गर्व के साथ अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया और ओलंपिक के विभिन्न पहलुओं पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ एचपी कलर प्रिंटर्स, स्मार्ट वॉच, एयरपॉड्स, प्रमाणपत्र आदि से सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन क्विज़ मास्टर, प्रतिभागी टीमों के धन्यवाद ज्ञापन व अगले वर्ष क्यूरों क्विज़ 2025 में एक बार फिर से मिलने के वादे के साथ हुआ।